26th National Youth Festival : राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देसी खेलों के प्रदर्शन ने खींचा ध्यान - देसी खेलों के प्रदर्शन ने खींचा ध्यान
कर्नाटक के धारवाड़ में चल रहे 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों की युवा प्रतिभाओं द्वारा स्वदेशी खेलों के प्रदर्शन ने ध्यान आकर्षित किया. देश के विभिन्न हिस्सों से भाग लेने वाली युवा प्रतिभाओं ने धारवाड़ के आरएन शेट्टी स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पंजाब द्वारा गतका, कर्नाटक और महाराष्ट्र द्वारा मल्लकम्बा, तेलंगाना द्वारा कबड्डी, मणिपुर द्वारा मुल्कना तांग्या, असम द्वारा बोमलेनाई, आंध्र प्रदेश द्वारा करसाना और कट्टिसन, तमिलनाडु द्वारा सिलम्बन, केरल के कलारी पयट्टू, जम्मू से कबड्डी पर मार्शल आर्ट की प्रस्तुति दी गई. वहीं कश्मीर ने भी लोगों का ध्यान खींचा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने 12 जनवरी को कर्नाटक के हुबली में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था गीता-रामायण पढ़ने से पहले फुटबॉल खेलो... जो 'नरेंद्र' (स्वामी विवेकानंद) की सोच थी वो दूसरा नरेंद्र (पीएम मोदी) पूरी कर रहे हैं. आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय युवा महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान युवाओं को अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह देश के सभी हिस्सों की विविध संस्कृतियों को एक मंच प्रदान करता है और प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना में बांधता है. इस साल युवा महोत्सव का विषय ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ है. इस बार महोत्सव में 28 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों के युवा भाग ले रहे हैं. 26th National Youth Festival