दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

देवघर रोपवे हादसा: हेलीकॉप्टर के सहारे वायुसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वीडियो

By

Published : Apr 12, 2022, 12:16 PM IST

भारतीय वायुसेना ने आज सुबह झारखंड के देवघर रोपवे पर बचाव अभियान शुरू किया. झारखंड के देवघर जिले में त्रिकूट पहाड़ियों को जोड़ने वाली केबल कार में करीब 40 घंटे तक हवा में फंसे पर्यटकों को वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की सहायता से सुरक्षित निकाला जा रहा है. आज फिर से वायुसेना के हेलीकॉप्टरों का बचाव अभियान शुरू हुआ. त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसा के बाद उसमें फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए आज फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. झारखंड के देवघर जिला को दो वजहों से जाना जाता है. एक है रावणेश्वर ज्योतिर्लिंग और दूसरा त्रिकूट पर्वत पर बना रोपवे सिस्टम. इस पर्वत से जुड़ी कई धार्मिक मान्यताएं हैं. कहा जाता है कि रामायण काल में रावण भी इस जगह पर रुका करते थे. इसी पर्वत पर बैठकर रावण रावणेश्वर ज्योतिर्लिंग को आरती दिखाया करते थे. इस पर्वत पर शंकर भगवान का मंदिर भी है. जहां नियमित रूप से पूजा भी की जाती है. इस रोपवे सिस्टम की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की रोजी-रोटी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details