दिल्ली पुलिस के जवान की वर्दी में पिटाई का वीडियो वायरल - पिटाई का वीडियो वायरल
दिल्ली पुलिस के एक जवान की वर्दी में पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. यह घटना उत्तम नगर इलाके की बताई जा रही है. पुलिस जवान के ऊपर शराब पीकर ऑफिस में आने का आरोप लगाया जा रहा है. इस वीडियो की जानकारी जब डीसीपी संतोष मीणा के पास पहुंची तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मामला 14 दिन पुराना है. यह वीडियो उनकी जानकारी में बुधवार को आया है. इस वीडियो की पूरी जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है.