लॉकडाउन : दिल्ली पुलिस ने पेश की मिसाल, बीमार बुजुर्ग को पहुंचाई दवा
लॉकडाउन की वजह से पूरा देश ठहरा सा गया है. ऐसे दौर में दिल्ली पुलिस का कार्य काबिले तारीफ है. वह लॉकडाउन के समय में दिल की पुलिस साबित हो रही है. दिल्ली के आईपी एक्सटेंसन में रहने वाले बीमार बुजुर्ग की दवा खत्म हो चुकी थी. आसपास सभी जगह तलाश करने पर भी दवा नही मिली. बीमार बुजुर्ग की एक रिश्तेदार ने, जो मेडिकल की पढ़ाई कर रही है, दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए उससे दवा मुहैया कराने का आग्रह किया. दिल्ली पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और जब दवा दुकानदारों के पास दवा नहीं मिली तो दिल्ली पुलिस ने दवा बनाने वाली कंपनी से संपर्क कर बीमार बुजुर्ग के लिए दवा का इंतजाम कराया. दिल्ली पुलिस ने खुद ही बुजुर्ग के पास जाकर दवा पहुंचाई.