National Shooter Rajeev Dabas : इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतना चाहते हैं दिल्ली पुलिस के जवान राजीव डबास
नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज राजीव डबास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना चाहते हैं. उन्होंने हाल ही में भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीता है. इसके साथ ही केरल में हाल ही में आयोजित राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में उन्हें सिल्वर पदक मिला था. राजीव को अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कुल 18 पदक मिल चुके हैं. राजीव डबास ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वो ड्यूटी से समय निकालकर प्रैक्टिस करते हैं. उन्होंने अपनी सफलता में पूर्व आईपीएस अधिकारी दीपक मिश्रा का बड़ा योगदान बताते हुए कहा कि चैंपियनशिप की तैयारी के लिए वो उन्हें फ्री छोड़ देते थे. उन्होंने कहा कि सशस्त्र पुलिस बल में निशानेबाजी और दूसरे खेलों की प्रैक्टिस के लिए काफी सुविधाएं होती हैं. अगर उन्हें वहां प्रैक्टिस करने का मौका मिले तो वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड मेडल ला सकते हैं. उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे को भी शूटर बना रहे हैं. राजीव खेल में मिली अपनी उपलब्धियों और पदकों का श्रेय अपने परिवार और अधिकारियों को देते हैं. अब वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने की तैयारी कर रहे हैं. राजीव ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उन्होंने ट्रायल क्वालिफाई कर लिया है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई- भाषा)