Watch Video : स्वतंत्रता दिवस से पहले 'तिरंगे की रोशनी' से जगमग हुईं प्रतिष्ठित इमारतें - स्वतंत्रता दिवस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति के उत्साह से सराबोर हो गई है. दिल्ली की सभी प्रतिष्ठित इमारतें और स्मारक राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की रोशनी से नहाए हुए हैं. स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक को रंग बिरंगी रोशनी से जगमग किया गया. इसके अलावा विजय चौक पर विभिन्न मंत्रालयों की इमारतों को विशेष तिरंगे प्रकाश से रोशन किया गया. वहीं इंडिया गेट भी तिरंगे रंग में जगमगा उठा. इसी तरह लाल किला, जो 15 अगस्त को प्रधान मंत्री द्वारा तिरंगा फहराने का गवाह बनेगा, को भी सजाया गया है. साथ लाल किले के अलावा अन्य स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.