झारखंड : पानी की तलाश में आया हिरण कुएं में गिरा, ग्रामीणों ने बाहर निकाला - इचाक प्रखंड
अंधाधुंध जंगल काटने के कारण जंगली जानवर अब गांव की ओर आने लगे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है झारखंड के हजारीबाग में, जहां इचाक प्रखंड के अंबाटाड गांव में, जहां जंगली हिरण रास्ता भटककर गांव में आ गया और फिर पानी की तलाश में कुएं में जा गिरा. जिसे बाद में गांववालों की मदद से सकुशल बाहर निकाला गया.