दीपावली पर घर पर बनाइए काजू कतली, सीखें रेसिपी... - मुंह मीठा कराइए
दीपावली पर्व रिश्तों में मिठास लेकर आता है. घरों में तो मिठाई की धूम होती ही है, लोग गिफ्ट में भी मिठाई देना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर घर की बनी मिठाई हो तो बात ही अलग है. आज हम आपको बताते हैं काजू कतली (Kaju katli) बनाने का तरीका. तो देर किस बात की खुद भी खाइए और रिश्तेदारों का भी मुंह मीठा कराइए.