दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

ओडिशा: 2200 दीयों से बने सैंड आर्ट के जरिये दीपावली की शुभकामना - international sand artist

By

Published : Nov 4, 2021, 9:16 AM IST

पावन दीपावली के अवसर पर ओडिशा के अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने सुंदर सैंड आर्ट बनाया है. ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर यह सैंड आर्ट बनाकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं. इस सैंड आर्ट में सुदर्शन ने मां काली के मुखमंडल बनाने के साथ उसे दीयों से सजाया है. इस सैंड आर्ट में सजावट के लिए 2,256 दीयों का इस्तेमाल हुआ है. सुदर्शन पटनायक ने बताया कि इस तरह के सैंड आर्ट पर सजावट उन्होंने पहली बार की है. इसे बनाने में चार से पांच टन बालू का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही सैंड आर्ट पर उन्होंने 'हैपी दीवाली हैव ए ग्रीन एंड सेफ दीवाली' का संदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details