नौकरी न मिलने से निराश मूक-बधिर पावरलिफ्टर - नौकरी न मिलने से निराश
अपने पिता से प्रेरित होकर पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर के प्रशांत दास ने मूक-बधिर होने के बावजूद पावरलिफ्टिंग का प्रशिक्षण लिया. इस दौरान उसे काफी बाधाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई पदक जीते हैं, लेकिन उनके पास कोई नौकरी नहीं है. इस कारण दास और उनका परिवार खासा परेशान है.