डीडीसी के चुनावों से जम्मू-कश्मीर में मजबूत होगा लोकतंत्र: नजीर अहमद - जिला विकास परिषद.
जम्मू-कश्मीर में पहली बार होने जा रहे जिला विकास परिषद के चुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि इस तरह के चुनावों से जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि पीडीपी से अलग होने के बाद उन्होंने जिला विकास परिषद चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.