नाना की कब्र पर नहीं जाने दिया गया, तो भड़क गईं महबूबा मुफ्ती की बेटी - इल्तिजा मुफ्ती नजरबंद
महबूबा मुफ्ती की बेटी एलिजा आज अपने नाना के कब्र जाना चाह रहीं थीं,इस दौरान उन्हें नजरबंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मुझे डिटेन कर लिया गया है और मुझे मुफ्ती साहब की कब्र पर जाने भी नहीं दे रहे हैं. एलिजा ने कहा कि अंदर पैडलॉक लगे हुए हैं और ये लोग ताला भी नहीं खोल रहे हैं. इस दौरान उन्हें गेट से हटाने की कोशिश लगातार होती रही. एलिजा ने उन्हें गेट से जबरन हटाए जाने की बात भी कही. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कश्मीर में सबकुछ सामान्य है तो मुझे नजरबंद क्यों किया गया है.