कर्नाटक के चामराजनगर में बांसुरी बजाकर पिता को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो - बांसुरी पर राष्ट्रगान बजाती बेटी
कर्नाटक के चामराजनगर में यलंदूर तालुक के मलरापाल्या में दिवंगत सैनिक नवीन की नेटी हानी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनोखे तरीके से अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. 9 साल की बेटी हानी ने बांसुरी पर राष्ट्रगान की धुन निकाली. नवीन की समाधि स्थल पर इसका आयोजन किया गया. इस दौरान उसकी मां भव्या साथ थी. एक हादसे में नवीन की मौत हो गई. हर साल स्वतंत्रता दिवस पर यह परिवार विशेष श्रद्धांजलि अर्पित करता है. आज के कार्यक्रम में गौड़हल्ली ग्राम पंचायत के कर्मचारी व युवा भी शामिल हुए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST