दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

यहां के थानाध्यक्ष महिला से करवाते हैं मसाज, देखें VIDEO - सहरसा में महिला से मसाज लेते दारोगा

By

Published : Apr 28, 2022, 10:35 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

बिहार पुलिस (Bihar Police) अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. पुलिस के कई कारनामे देश में बिहार का सर फक्र से ऊंचा कर देते हैं तो कई मामले ऐसे भी सामने आते हैं, जिसके कारण जवाब देना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सहरसा डरहार ओपी (Saharsa darhar OP) का सामने आया है. थानाध्यक्ष शशिभूषण सिन्हा (Darhar SHO Shashibhushan Sinha) बड़े मजे से एक महिला से मसाज (Daroga taking massage from woman in Saharsa ) लेते दिख रहे हैं. उनके ठीक सामने एक और महिला कुर्सी पर बैठी है. थाने में मसाज लेने का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि कहा जा रहा है कि वीडियो दो महीना पुराना है. वीडियो में दो महिला दिखाई दे रही है. एक महिला से एसएचओ साहब मसाज ले रहे हैं. बताया जाता है कि उस महिला के बेटे को 2 दिन पहले जेल भेज दिया गया था. महिला अपने बेटे को छुड़ाने के लिए थानाध्यक्ष के पास पहुंची थी. लेकिन थानाध्यक्ष को तो मसाज कराना था सो उन्होंने महिला से मालिश करवाना शुरू कर दिया. लेकिन इस दौरान जनाब महिला का काम भी कर रहे हैं. किसी से फोन पर महिला के बेटे को छोड़ देने की बात कहते थानाध्यक्ष दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि थानाध्यक्ष वकील से बात कर रहे थे. वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष वकील को फोन पर कह रहे हैं 'सुनिए न ई बहुत गरीब है बेचारी, कितना पैसा भेज दे. नकल उकल सब लिफाफा में हमी भेज देंगे. दो औरत आएगी आधार कार्ड लेकर. आपके यहां कब भेज दे दोनों को. अच्छा तो सोमवार को आपको पूरा पता मोबाइल नंबर देकर सब भेज देते हैं. काम करा दीजिए. इसमें दस हजार मेरा ही खर्चा हो गया.' सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ), सदर, संतोष कुमार ने वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि की और कहा कि उन्होंने पहले ही वीडियो देख लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की है और अपनी रिपोर्ट जिला एसपी को सौंप दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details