दिल्ली

delhi

दही हांडी की धूम

ETV Bharat / videos

Watch : कृष्ण जन्माष्टमी पर मुंबई में दही हांडी की धूम, दृष्टिहीन गोविंदाओं ने भी तोड़ी मटकी - दही हांडी की धूम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 9:34 PM IST

कृष्ण जन्माष्टमी पर मुंबई में गुरुवार को दही हांडी उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यहां कई जगहों पर दही हांडी का आयोजन किया गया. हर साल की तरह इस साल भी दादर में महिलाओं की दही हांडी का आयोजन किया गया, जहां खासी भीड़ उमड़ी. मनसे की दही हांडी और दादर इलाके में दही हांडी आयोजित की गई. सुबह से ही गोविंदा की टोलियों की भीड़ की तस्वीर देखी गईं. दृष्टिहीन बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था नयन फाउंडेशन ने चार स्तरीय मानव टावर बनाकर दही हांडी का आयोजन किया. जो खास आकर्षण का केंद्र रही. इस संस्था के अध्यक्ष पोन्नालागर देवेन्द्र खुद दृष्टिहीन हैं. यह संस्था हर साल दादर में दही हांडी का आयोजन करती है. इस गोविंदा टीम की ख़ासियत यह है कि ये लड़के किसी गाने की धुन पर मानव मनोरथ का अभ्यास नहीं करते हैं. केवल सीटियों और तालियों की ध्वनि पर, ये बच्चे एक मानव मीनार बनाते हैं और हांडी तोड़ते हैं. वहीं, मुंबई थाणे में कई जगहों पर गोविंदा घायल हुए हैं. विभिन्न जगहों पर करीब 77 लोगों के घायल होने की सूचना है.  

Last Updated : Sep 7, 2023, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details