बालासोर तट पर दिखा 'यास' का भीषण रूप, उठीं ऊंची समुद्री लहरें - 'यास' का भीषण रूप
ओडिशा के बालासोर में समुद्र तट पर चक्रवाती तूफान 'यास' का भीषण रूप देखने को मिला. बालासोर तट पर समुद्र में भारी हलचल रही. चक्रवात 'यास' के कारण तट पर ऊंची-ऊंची समुद्री लहरें उठती दिखाई दीं. इस दौरान 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं.