महाराष्ट्र : साइबर क्राइम के जाल में फंसकर परिवार ने गवाएं लाखों रुपये - cyber crime in nagpur
मुंबई : महाराष्ट्र के नागपुर में एक परिवार साइबर अपराधियों की जाल में फंसकर लाखों रुपये गंवा दिए. जिले के एडिशनल कमीश्नर निलेश भर्ने ने कहा कि इलाके के एक पीड़ित परिवार ने नाम नहीं बताने के शर्त पर पूरी जानकारी उनको दी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से साढ़े सात लाख की ठगी हुई है. यह काम साइबर अपराधियों का है. भर्ने ने कहा कि परिवार के लड़के को लैपटाप का ईएमआई चुकाना था.इसको लेकर साइबर अपराधियों का फोन आया था. अपराधियों ने लड़के से कहा कि ईएमआई नहीं चुकाने से रेट बढ़ जाएगा, जिससे लड़का घबरा गया और उसने पिता के डेबिट कार्ड का डिटेल साइबर अपराधियों को दे दिया, जिसके बाद अपराधियों ने लड़के के पिता के अकाउंट से पाचं लाख और मां के अकाउंट से दो लाख और उसके भाई के अकाउंट से 50 हजार उड़ा लिए.जब परिवार को असलियत पता चली तो उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. आगे की कार्रवाई जारी है.
Last Updated : Jun 6, 2020, 10:06 PM IST