Watch Video : तिरुवनंतपुरम में ओणम के लिए बंजर पहाड़ियों पर हो रही गेंदे की खेती - बंजर पहाड़ियों पर हो रही गेंदे की खेती
इस ओणम तिरुवनंतपुरम को 'पूकलम' या फूलों की रंगोली बनाने के लिए तमिलनाडु या कर्नाटक के फूलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. कट्टाकड़ा के विधायक आईबी सतीश की पहल पर उनके निर्वाचन क्षेत्र में करीब 60 एकड़ बंजर जमीन पर अब गेंदे की खेती की जा रही है. महत्वाकांक्षी 'हमारा ओणम हमारे फूल' परियोजना के तहत नारंगी और पीले रंग के फूल अब तोड़ाई के लिए तैयार हैं. ये फूल ओणम सीजन के अंत तक उपलब्ध रहेंगे. इस परियोजना की अगुवाई कुदुम्बश्री और मनरेगा की महिला कार्यकर्ता कर रही हैं. गेंदे के फूलों का खेत तैयार करने के लिए उन्होंने जुताई की, पौधे लगाए और सिंचाई का बंदोबस्त किया. अकेले पल्लीचल पंचायत में 26 एकड़ बंजर जमीन को फूलों के खेतों में बदल दिया गया है. जब पंचायत अधिकारियों ने खेती शुरू की तो कुदुम्बश्री और मनरेगा की महिला मजदूरों ने समय की परवाह किए बिना खेत में लगातार काम किया. नतीजा ये है कि अब तिरुवनंतपुरम के सभी हिस्सों से लोग अब इन खेतों को देखने आ रहे हैं.