अनलॉक-1 : मुंबई के मरीन ड्राइव पर बड़ी संख्या में टहलने निकले लोग - unlock 1
कोराना महामारी की वजह से देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. हालांकि लॉकडाउन पांच में सरकार ने देश के नागरिकों को ज्यादा छूट दी है. इसे अनलॉक-1 भी कहा जा रहा है. वहीं मिशन मुंबई शुरू करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने आम जनता को रियायत दी. इसी क्रम में मुंबई के मरीन ड्राइव पर बड़ी संख्या में लोग टहलते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वह सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाए हुए नजर आए. लोगों का कहना है कि मरीन ड्राइव अब भी वैसे ही है, लेकिन कुछ नियमों का पालन करना पड़ रहा है.