करोड़ों रुपए के नोटो की माला और सोने से सजाया गया विशाखापत्तनम - कन्याका परमेश्वरी देवी मंदिर
महाअष्टमी के मौके पर आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में कन्याका परमेश्वरी देवी मंदिर में खास सजावट की गई. मां दुर्गा के इस मंदिर को सजाने के लिए नोटों की मालाओं के अलावा, सिक्के का भी प्रयोग किया गया. नोट की मालाओं के साथ मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा पर सोने के आभूषणों से श्रृंगार किया गया है. सजावट के लिए चार किलो सोने का उपयोग किया गया है मंदिर के चेयरमैन जगनमोहन का कहना है कि विशाखापत्तनम का यह मंदिर लगभग 145 वर्षों से ज्यादा पुराना है. पैसों से सजावट के सवाल पर उन्होंने बताया कि मां दुर्गा के 200 भक्तों ने चढ़ावा दिया है. मंदिर में की गई भव्य और अनोखी सजावट श्रद्धालुओं को खूब लुभा रही है और इसे देखने दूर दूर से लोग आ रहे हैं