केरल : घर के बरामदे में घुस आया मगरमच्छ, देखें वीडियो - crocodile found
केरल के त्रिशूर जिले के अथिरापल्ली में एक घर में मगरमच्छ घुस गया. बरामदे में पहुंचे ठाकियाथु शजन मगरमच्छ को देख घबरा गए और चिल्लाने लगे. उन्होंने तुरंत वन कर्मचारियों को सूचना दी. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार मगरमच्छ को पकड़ लिया गया और उसे चलाकुडी नदी में ले जाकर छोड़ दिया गया.