मुंबई में आपराधिक मामलों में आई कमी लेकिन साइबर क्राइम बढ़ा
कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई उपाय किए जा रहे हैं. इसके लिए राज्य में पांचवें चरण में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस अवधि के दौरान देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में अपराधों की संख्या में भारी कमी आई है. अप्रैल 2020 की तुलना में मई 2020 में मुंबई में होने वाले प्रमुख अपराधों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है. अप्रैल में मुंबई में जहां हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, जबरन वसूली, चोरी, वाहन चोरी, बलात्कार, छेड़छाड़ और दंगा के 5703 मामले थे. वहीं, मुंबई में मई से अपराधों की संख्या घटकर 2532 रह गई है. हालांकि इस दौरान साइबर क्राइम में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है.