CAA : शरणार्थी सूची प्रस्तुत करना यूपी सरकार का नाटक - हन्नान मोल्लाह - cpm on alleged refugee list
संशोधित नागरिकता कानून (सीेएए) पर अमल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को शरणार्थियों की एक लिस्ट सौंपी है. सीपीएम के वरिष्ठ नेता हन्नान मोल्लाह ने इसे एक महज नाटक करार दिया है. मोल्लाह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अधिनियम पारित हो गया है, लेकिन जब तक नियम नहीं बन जाते, कोई भी कानून लागू नहीं हो सकता. सरकार यह सब हिन्दू राष्ट्र के एजेंडे के तहत कर रही है. पूरे देश में एंटी एनआरसी मूवमेंट के दौरान 25 लोगों की जान चली गई. इनमें सबसे ज्यादा 21 उत्तर प्रदेश से हैं. एक तरफ राज्य में लोग मारे जा रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार लोगों को नागरिकता देने की बात कह रही है, सब नाटक है. मोल्लाह ने कहा कि धर्म के आधार पर नागरिकता देना गलत है. अगर पीड़ित हिन्दुओं को नागरिकता मिल रही है तो पीड़ित मुस्लिमों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है.