बिहार में मोदी सरकार की योजनाओं पर किया गया गायों का नामकरण, देखें वीडियो - cows are named after Modi government schemes
नोटबंदी, GST, उज्जवला इन सभी का नाम सुनते ही आपको कहीं न कहीं मोदी जी का चेहरा याद आता होगा. लेकिन समस्तीपुर की शिव गौशाला पहुंच अगर आप मोदी सरकार की तमाम योजनाओं का नाम लेंगे. तो आपको जरूर आश्चर्य होगा. जी हां सरायरंजन में बने शिव गौशाला आजकल कुछ खास वजहों से चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, संस्कृत विषय से स्नातक की पढ़ाई कर चुके अजीत कुमार झा को पढ़ाई के दौरान ही गोपालन की प्रेरणा मिली. अब इस गौशाला की चर्चा केंद्र की मोदी सरकार की कुछ योजनाओं के नाम के कारण हो रही है. यहां मौजूद गायों का नाम केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर रखा गया है. गौशाला में नोटबंदी , जीएसटी, उज्ज्वला, कैशलेस, आयुष्मान भारत समेत गांधी और मोदी नाम की गाय हैं. खास बात यह है कि ये बेजुबान गाय भी अपने इस खास नाम से वाकिफ है. पशुपालक अजीत के नाम पुकारे जाने पर सभी गायें देखती और इशारे भी समझती हैं.
Last Updated : Mar 2, 2020, 3:03 AM IST