यूं ही लोग गाय को नहीं कहते 'माता', देखें यह वीडियो - cow unconditional love
कहते है ना, मां की ममता और उनके आंचल की छांव में हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते है. भारतीय संस्कृति में गाय को ऐसे ही मां नहीं कहा जाता है. गाय को मां बुलाने के पीछे उसके मातृत्व की झलक है. ऐसी ही करुणा की झलक इस बच्चे के साथ देखने को मिलती है. इस वीडियो में एक बच्चा गाय पर सवार होकर मस्ती करता नजर आ रहा है तो वहीं, एक गाय भी उसे एक मां का स्नेह दिखा रही है. उसे प्यार कर रही है. यह वीडियो माँ के प्यार की याद दिलाता है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST