तेलंगाना : नगर निगम का शव ले जाने से इनकार, डॉक्टर ने किया अंतिम संस्कार - covid19 Body was burial ground by Dr Sriram
तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक डॉक्टर में मानवता की मिसाल पेश की और कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार किया. दरअसल नगर निगम के कर्मचारियों ने संक्रमण के खतरे के कारण कोरोना से मृत व्यक्ति का शव श्मशान ले जाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद सुल्तानाबाद सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर श्रीराम अपने चार साथियों के साथ शव को ट्रैक्टर से श्मशान ले गए. गौर करने वाली बात तो यह थी कि डॉक्टर श्रीराम खुद ट्रैक्टर चलाकर श्मशान तक पहुंचे. उन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार भी किया. इस नेक और जोखिम भरे काम के दौरान डॉक्टर और उनके सहयोगियों ने अपनी सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहन रखी थी. डॉक्टर के इस कृत्य की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.
Last Updated : Jul 13, 2020, 7:44 PM IST