तमिलनाडु: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आयोजित किया गया जागरूकता अभियान - कोरोना
चेन्नई: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरी दुनिया इससे कोविड-19 से परेशान है. वहीं, लोगों को इस बीमारी से जागरुक करने को तमाम अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में तमिलनाडु मे भी एक कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया. जानकारी के मुताबिक चेन्नई के एमजीआर रेलवे स्टेशन पर आयोजित किए गए इस अभियान में लोगों को कई बातें बताई गईं. कोरोना जागरुकता अभियान में यात्रियों को कोविड-19 से बचने के उपायों और प्रोटोकॉल का पालन करने पर जोर दिया गया. अभियान में इन बातों पर जोर दिया गया. टीकाकरण अभियान के तहत अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाना. घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूरी है. व्यस्त इलाकों में सोशल डिस्टेंसिग के नियम का पालन करना आवश्यक है. कोरोना जागरूकता अभियान में बताया गया कि कोई भी काम करने से पहले और बाद में हाथों को सैनिटाइज करना ना भूलें.