कारोबार पर पड़ रही कोरोना की मार, काम छोड़ घर लौटे 40 फीसदी कामगार - घर लौट रहे कामगार और मजदूर
सेहत के बाद कोरोना की सबसे ज्यादा मार कारोबार और रोजगार पर पड़ रही है. लुधियाना में होजरी और साइकिल उद्योग के अलावा कई छोट-बड़े उद्योग हैं जिनसे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है लेकिन कोरोना की दूसरी लहर का डर कामगारों को घर लौटने पर मजबूर कर रहा है. जिसका सीधा असर कारोबार पर पड़ना तय है. जानकारों के मुताबिक करीब 40 फीसदी कामगार और मजदूर घर लौट चुके हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है जिससे आने वाले दिनों में कई कारोबार चौपट हो सकते हैं और रोजगार का संकट पैदा हो सकता है. देखिये वीडियो रिपोर्ट