पुलिस से बदसलूकी : कहा पति को अपनी गाड़ी में KISS भी करूंगी, मास्क नहीं पहनूंगी - पुलिस से बदसलूकी
मध्य दिल्ली के दरियागंज स्थित दिल्ली गेट इलाके में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दंपती का पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का वीडियो वायरल हो गया. पति के साथ बिना मास्क के घूम रही कार सवार महिला को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो वह रौब झाड़कर पुलिसकर्मियों को बुरा कहने लगी. जब पुलिस कर्मियों ने कार को रोकने की कोशिश की, तो महिला पुलिस कर्मियों से उलझ गई. इतना ही नहीं महिला ने पुलिस कर्मियों से अभद्र व्यवहार भी किया. महिला बोली- मेरा मन करेगा तो मैं KISS भी करूंगी, मेरा बाप पुलिस में है, गाड़ी क्यों रोकी.