कर्नाटक : विलुप्त हो रही गौरैया का संरक्षण कर रहा यह दंपती - protecting endangered sparrows
गौरैया अब विलुप्त होने की कगार पर है. गौरैया के प्रति जागरुकता एवं संरक्षण बढ़ाने के लिए कर्नाटक के कोप्पल में रहने वाले नागेश जानकल और उनकी पत्नी रीना घायल गौरैयाओं की देखभाल कर रहे हैं. वे गौरैया के प्रजनन का भी ध्यान रखती हैं. इसके लिए घर में गौरैया के घोंसले बनाए गए हैं, जहां गौरैया अंडे देती है. जो गौरैया घायल उनकी देखभाल के बाद उन्हें खुले आसमान के नीचे आजाद छोड़ दिया जाता है.