केरल में बिक रहा कॉटन और कसावु से बना मास्क, जानें क्या है इसकी खासियत - थ्री लेयर मास्क
दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला हुआ है. इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग मॉस्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. देश में जब यह वायरस आया, तब सरकार ने मॉस्क पहनना अनिवार्य कर दिया. बाजार में मास्क न मिलने के कारण स्थानीय लोग मास्क का निर्माण करने लगे. इस दौरान बाजारों में तरह-तरह के मॉस्क दिखाई देने लगे. केरल के एर्नाकुलम जिले की एक दुकान पर कॉटन से लेकर कसावु तक का बना मास्क उपलब्ध है. इस दुकान पर विभिन्न साइज के स्टाइलिश, कपड़ें, रंगों, और डिजाइन में उपलब्ध हैं. इन मास्क को आप आसानी से धुलकर पहन सकते हैं. इन मास्को की कीमत बहुत कम है.