महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या चिंताजनक : डॉ. लहाने - dr. tatyarao lahane's interview
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है. लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. यदि जनता कोरोना के दिशानिर्देशों का सही से पालन करें तो यह संख्या कम हो सकती है. लोगों को भीड़ से बचना चाहिए और मास्क लगाने की आदत बना लेने की जरूरत है. ये बातें महाराष्ट्र के मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च के निदेशक तथा कोरोना टास्क फोर्स सदस्य डॉ. तात्याराव लहाने ने कही. 'ईटीवी भारत' के मुंबई संवाददाता से बातचीत में मुंबई में कोरोना की स्थिति पर और क्या कहा, देखें वीडियो.