सऊदी अरब में फंसा हिमाचल का कोरोना पॉजिटिव युवक, मांग रहा मदद - corona positive indian
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का एक युवक सऊदी अरब में फंस गया है. युवक को कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. वह अस्पताल में भी भर्ती था, बाद में अस्पताल से उसे घर भेज दिया गया. वहां वह एक कमरे में बंद है. उसे खाने-पीने की दिक्कतें हैं. युवक के दोस्तों ने उसकी मदद की थी, लेकिन बीते दो दिन से उसे पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है. युवक ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद मांगी है.