कर्नाटक : अस्पताल में योग सिखा रहा कोरोना मरीज - कर्नाटक अस्पताल में योग सिखा रहा मरीज
कर्नाटक में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच बेल्लारी जिले के वीम्स अस्पताल में चांदपाशा नाम के कोरोना मरीज अस्पताल में दूसरे कोरोना मरीजों को योग सिखा रहे हैं. अधिकतर मरीजों के मन में कोरोना के कारण मृत्यु का डर समा गया है. चांदपाशा योग के माध्यम से मरीजों के तनाव को दूर करने में लगे हुए हैं.