संक्रमित मरीज 'मामा' से लगा रहा मदद की गुहार - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
मध्यप्रदेश के एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अमलतास अस्पताल से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है. वीडियो में वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद मांग रहा है. मरीज ने कहा कि मामा मैं आपका भांजा अनिल साहनी देवास के अमलतास अस्पताल के ICU में 6 दिन से भर्ती हूं. जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हूं. मेरे माता-पिता नहीं है. मेरी 20 साल की बहन ब्लड कैंसर से पीड़ित है, जिसका मैं पिछले ढाई साल से डायलीसिस करवा रहा हूं. उस बच्ची की मां और पिता मैं ही हूं, मगर लगातार मेरी हालत बिगड़ती जा रही है. इससे बुरा और क्या होगा. मैं ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा हूं. कोई ध्यान देने वाला नहीं है. मेरा बस आखरी सहारा आप ही है. प्लीज मेरी मदद कीजिए मामाजी.