केरल : पूर्व के 'वेनिस' पर कोरोना की मार, आजीविका पर मंडराता संकट - पूर्व का वेनिस
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है. उसकी वजह से दिन रात गुलजार रहने वाले पर्यटन केंद्र सुनसान पड़े हैं. केरल का अलाप्पुझा शहर जिसे 'पूर्व का वेनिस' भी कहा जाता है. केरल में आई बाढ़ के बाद भी यहां छुट्टियों के मौसम में पर्यटकों के स्वागत की पूरी तैयारी थी, लेकिन कोरोना की वजह से यहां के पर्यटन स्थल बंद पड़े हैं और यहां के लोगों को आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है. इसके लिए लोग सरकार की मदद चाहते हैं. आमतौर पर इन दिनों अलप्पुझा में इन स्थानों पर देशी और विदेशी पर्यटक घूमते हैं. हालांकि, अलाप्पुझा जिले में अब तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है.