आंध्र प्रदेश में कोविड केय़र सेंटर से दो संक्रमित कैदी फरार - prisonors escaped
आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के एलुरु कोविड केय़र सेंटर से दो संक्रमित कैदियों के भागने का मामला सामने आया है. दरअसल जिले के इन कैदियों में जब कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, तो अधिकारियों ने तुरंत इन्हें कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित कर दिया. ऐसे में मौका पाते ही दोनों कैदी सेंटर से भाग खड़े हुए. बता दें दोनों ही चोरी के मामलों में आरोपी हैं. एलुरू पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.