Coonoor helicopter crash : दुर्घटना में मरने वालों को लोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि - संसद समाचार
लोकसभा में तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य कर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. हादसे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी दुख जताया. स्पीकर बिड़ला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनरल रावत की देश के प्रति सेवा को बेजोड़ बताया. उन्होंने कहा, हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हुए पदाधिकारियों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा, लोकसभा को उम्मीद है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जल्द ठीक हो जाएंगे. बता दें कि कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में (Helicopter Crash) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया. इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे.
Last Updated : Dec 9, 2021, 3:56 PM IST