झारखंड : भाजपा सांसद बोले- मुझे टारगेट करने वालों की हो जाती है अकाल मृत्यु - जीर्णोद्धार उद्घाटन कार्यक्रम
झारखंड के देवघर जिले में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से उपस्थित गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे अपने विरोधियों पर कुछ ऐसा बोल गए, जो विरोधियों को नागवार गुजर रही है. दुबे ने बाबा मंदिर में उनके साथ हुए भेदभाव को लेकर जिला प्रशाशन और पंडा धर्मरक्षिणी सभा से पूजा करने के नियम को लेकर पूछा है और कहा है कि अगर इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया तो बाबा मंदिर ट्रस्ट से एक महीने के भीतर इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा, 'मैं बाबा बैद्यनाथ का पुत्र हूं. मेरी मां बाबा मंदिर में तीन महीने तक धरने पर बैठी थी, तब जाकर मैं पैदा हुआ था.' दुबे ने बाबा मंदिर में उनके साथ हो रहे भेदभाव को लेकर कहा, 'देवघर बाबा भोले के कारण ही चलता है और बाबा भोले के कारण ही मैं यहां का सांसद हूं. जो भी व्यक्ति मुझे टारगेट में लेता है या लड़ने के लिए आता है या धोखा देता है, तो उसकी सड़क हादसे में मौत हो जाती है या फिर जेल चला गया या फिर उसकी अकाल मृत्यु हो गई है.'