Bageshwar Dham: रामनवमी पर हुई पत्थरबाजी को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विवादित बयान, बोले- भारत में रहना है तो... - पत्थरबाजी पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान
जबलपुर।देश के अलग-अलग हिस्सों में रामनवमी के जुलूस पर हुई पत्थरबाजी के खिलाफ अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विवादास्पद बयान सामने आया है. उन्होंने यह बयान मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिया, जहां वे कथावाचन कर रहे थे. कथा के अंतिम दिन शास्त्री ने रामनवमी के जुलूस पर गुजरात, महाराष्ट्र और कोलकाता में पत्थर फेंकने वालों को ठेठ बुंदेलखंडी में अपशब्द कहे. उन्होंने कहा, "राम प्रेम की मूर्ति हैं, वे सबके हैं और सबके राम पर पत्थर फेंकना यह देश का दुर्भाग्य है. अब ये और नहीं चलेगा, अब हिंदुओं को एक होना ही पड़ेगा." इस दौरान उन्होंने ठठरी शब्द का इस्तेमाल किया, इस बुंंदेलखंडी शब्द का हिंदी में मतलब अर्थी होता है. इसके अलावा कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "धर्म विरोधियों हो जाओ सावधान, अब नहीं चलेगा. भारत में रहना है, तो सीताराम कहना है."