जेडीएस कार्यालय परिसर की दीवार पर चिपकाया गया विवादित पोस्टर, पुलिस ने हटाया - जेडीएस कार्यालय परिसर
Published : Nov 15, 2023, 6:03 PM IST
|Updated : Nov 15, 2023, 7:21 PM IST
कर्नाटक में बेंगलुरु में जेडीएस कार्यालय जेपी भवन की परिसर की दीवार पर 'पावर थीफ कुमारस्वामी' शीर्षक वाला एक पोस्टर चिपकाया गया. क्या यह शरारती तत्वों या कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं की करतूत है? इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि पुलिस ने पोस्टर हटा दिए हैं. पोस्टर चिपकाने वाले अराजक तत्वों ने पोस्टर पर लिखा कि '200 यूनिट बिजली फ्री', 'याद रखें' 'अधिक चोरी न करें'. दिवाली त्योहार के मौके पर पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के जेपी नगर स्थित घर में सजावट के दौरान अवैध रूप से बिजली जोड़ दी गई. इस संबंध में कुमारस्वामी ने खुद स्वीकार किया था कि उनसे अनजाने में गलती हुई है और उन्होंने जुर्माना भरने की बात कही है.