पश्चिम बंगाल: तटीय इलाके में कंटेनर जहाज में लगी आग, स्थिति नियंत्रित - आग
पश्चिम बंगाल के समुद्र तट से रवाना हुए एक मालवाहक पोत पर आग लग गई.इसके बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया है.मालवाहक पोत पर चालक दल के 15 सदस्य सवार थे.एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया स्थिति अब नियंत्रण में है.कंटेनर जहाज (एक्स-प्रेस गोदावरी )मलेशिया से कोलकाता जा रहा था.आग लगने के तुरंत बाद कोस्टगार्ड ने मोर्चा संभाल लिया और चार जहाजों को राहत-बचाव कार्यों में लगा दिया