शिवराज के रोड शो में कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे, फेंके पत्थर - stone pelting
मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट जारी है. विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लग रहे हैं. इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रोड शो के काफिले को कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं हाइवे पर सागर गार्डन के समीप काफिले पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की. फिलहाल इस हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई है. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को काबू कर लिया.