कांग्रेस मुख्यालय में सन्नाटा, कार्यकर्ता बोले- दिग्गज नेताओं ने नहीं दिया साथ - राहुल गांधी हार
लोकसभा चुनावों के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं. चुनाव परिणाम में एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है वहीं कांग्रेस नीत यूपीए गठबंधन को 100 से भी कम सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस की हार के बाद नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में सन्नाटा पसरा है. कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस हार के पीछे दिग्गज नेताओं का सहयोग न करना रहा है.