दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

'समर्थकों ने जितनी बार मोदी-मोदी कहा, अगर राम का नाम लेते तो वे खुद उतर आते' - संसद समाचार

By

Published : Feb 4, 2022, 7:06 PM IST

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोक सभा में पीएम मोदी की मौजूदगी में भाजपा नेताओं पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जितना टाइम मोदी-मोदी करने में लगाया, अगर वैसे ही भगवान राम का नाम लिया होता तो खुद भगवान राम यहां उतर आते. पीएम मोदी के समर्थकों को साइकोफैंट्स (sycophants) बताते हुए अधीर रंजन ने कहा, तीन दिन से लोक सभा में चर्चा हो रही है. जितनी बार मोदी-मोदी-मोदी का उच्चारण किया गया, मुझे लगता है कि उतनी बार राम-राम-राम सही ढंग से पुकारा होता तो खुद भगवान राम संसद में उतर आते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details