मध्य प्रदेश में 'कुर्ता फाड़' राजनीति : कांग्रेस विधायक भूले गरिमा, विधानसभा परिसर में फाड़े कपड़े - Congress MLA tore clothes in assembly
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कांग्रेस के हंगामे के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया. सत्र के स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायक विधायक बाबू जंडेल ने विधानसभा परिसर में अपना कुर्ता फाड़ लिया. विधायक का कहना है कि सरकार की अव्यवस्था के विरोध में कपड़े फाड़े हैं. विधायक बाबू जंडेल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ में हालात इस तरह बिगड़ गए थे कि महिलाओं के पास कपड़े तक नहीं थे. हमारे लोगों ने कपड़े भिजवाए. मैं जनता के दर्द के साथ हूं और उनकी पीड़ा के साथ में भी अपने कपड़े फाड़ रहा हूं.