कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मांगा महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख का इस्तीफा - एंटीलिया विवाद
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख घिरते नजर आ रहे हैं. भाजपा इस मुद्दे को लेकर संसद से सड़क तक प्रदर्शन कर रही है और उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने देशमुख के इस्तीफे की मांग की है. हालांकि, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने देशमुख पर लगे आरोपों को अस्पष्ट बताते हुए इस्तीफे की मांग को नकार दिया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए अल्वी ने कहा कि वह शरद पवार का बहुत सम्मान करते हैं. लेकिन उनका मानना है कि देशमुख पर जो आरोप लगाए गए हैं, वो बहुत गंभीर हैं. इसकी जांच होनी चाहिए और तब तक मामले में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और अनिल देशमुख को पद पर नहीं रहना चाहिए, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके. ईटीवी भारत की संवाददाता नियामिका सिंह ने राशिद अल्वी से खास बातचीत की.