दिग्विजय नाग, कमलनाथ सपेरा और जीतू बने हेल्पर, देखें वायरल वीडियो
मध्य प्रदेश की सियासत गरमा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी को दर्शाया गया है. वीडियो एडिटिंग के जरिए तैयार किए गए इस वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जहां सपेरा, जीतू पटवारी को उनका हेल्पर, तो वहीं कांग्रेस राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह को नाग के रूप में दर्शाया गया है, जो कांग्रेस रूपी टोकरी में से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस भड़काऊ वीडियो के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में 'कांग्रेस' लिखी हुई सांप की टोकरी में से बीन की धुन पर एक सांप को बाहर निकलते हुए दिखाया गया है. जिस पर वीडियो एडिटिंग करते हुए दिग्विजय सिंह का फोटो लगाया गया है. नाग और सपेरे के बीच बीन की धुन पर तैयार किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है.