दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आदिचनल्लूर की खोदाई में मिला बच्चे का कंकाल - Adichanallur excavation

By

Published : Sep 9, 2020, 10:33 PM IST

थूथुकुडी (तमिलनाडु) : पानागट्टू क्षेत्र के आदिचनल्लूर में खोदाई के दौरान एक बच्चे का कंकाल मिला है. बच्चे के कंकाल को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि, बच्चा की आयु दो से तीन वर्ष रही होगी. विश्व सभ्यता के मुख्य स्थल के रूप में जानें जाने वाले आदिचनल्लूर में 25 मई को खोदाई शुरू हुई थी. यह काम अब इस महीने के अंत तक जारी रहेगा. बताया जा रहा है कि, इस काम में 10 शोधकर्ता और शोध छात्र समेत 50 से अधिक कर्मचारी शामिल हैं. खोदाई के दौरान अब तक 24 पुराने कलश मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details