आंध्रप्रदेश : कीचड़ भरी सड़क पर बैठकर विजय ने की प्रशासन से ये मांग - गड्ढे में बैठ की सड़क की मांग
आंध्रप्रदेश के कडपा के एक गांव में सड़क की समस्या है. स्थानीय निवासी विजय ने इस समस्या को उजागर करने के लिए अहम कदम उठाया है. दरअसल, विजय अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए कीचड़ से भरी सड़क पर बैठ गए हैं. विजय ने सड़क से तब तक ना उठने का निर्णय लिया है, जब तक कि सड़क का निर्माण न हो जाए. विजय की कहानी पर देखें ईटीवी भारत की खास पेशकश...